HMD Global ने लॉन्च किया NOKIA का सबसे सस्ता Smart Phone - subh sanskar and sanskriti
IFRAME SYNC

Monday, February 26, 2018

HMD Global ने लॉन्च किया NOKIA का सबसे सस्ता Smart Phone


HMD Global ने आज Nokia का सबसे सस्ता Smart Phone NOKIA 1 लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इस Mobile को मोबाइल वर्ल्ड क्रांग्रेस के प्री इवेंट में लॉन्च किया यह इस कंपनी का सबसे सस्ता Smart Phone है |

कंपनी ने इस फोन की कीमत 85 डॉलर यानि 5500 रुपये के करीब रखी है | लेकिन भारत में इसकी कीमत क्या होगी अभी तक यह तय नही है अप्रैल से NOKIA 1 की बिक्री शुरू होगी यह Smart Phone अभी दो कलर वेरिएंट में ही मिलेगा वॉर्म रेड और डार्क ब्लू 

NOKIA 1 Smart Phone में 4.5 इंच की FWVGA स्क्रीन दी गयी है जिसका Resolution 480 x 854 पिक्सेल है इस Mobile में 1.1GHz क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर और 1GB RAM दिया गया है यह Mobile Android Go OS पर चलता है 

अब बात Camera की करते है इस Mobile में 5MP का ऑटोफोकस Rear Camera और 2MP का Front Camera दिया गया है 

बात की जाय Storage की तो इस Mobile में 8GB की Internal Storage दी गयी है जिसे आप microSD Card के द्वारा बढाकर 128GB तक कर सकता है 

Nokia 1 में कनेक्टिविटी के लिये 4G VoLTE , ब्लूटूथ , वाईफाई , जीपीएस , एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर जैसे फीचर्स मौजूद है

NOKIA 1 में आपको 2150mAH की Battery दी गयी है कंपनी ने दावा किया है कि यह 9 घंटे की टॉकटाइम और 15 दिन कि स्टैंडबाई बैकअप देगी 
| Home