Saregama India Ltd Best Stock for Investment - subh sanskar and sanskriti
IFRAME SYNC

Sunday, April 28, 2024

Saregama India Ltd Best Stock for Investment

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं क्योंकि आप हमारे लिये बेहद ही खास हैं और हम आप के लिये भरपूर मेहनत करते हैं क्योंकि हम चाहते हैं आप को स्टॉक से रिलेटेड जो भी जानकारी मिले वो पूरे तरह से जाँची और परखी हुई हो क्योंकि मामला पैसो का हैं 


आज हम बात करेंगे एक ऐसे स्टॉक के बारे में जो पिछले कुछ सालों से अपने इन्वेस्टर को मालामाल कर रहा हैं और आगे भी करता रहेगा अगर कंपनी इसी प्रकार ग्रोथ करती रही तो अभी आप सोच रहें होंगे आखिर किस स्टॉक की बात हो रही हैं तो मुझे पता हैं आपने टाइटल तो देख लिया होगा Saregama India Ltd एक ऐसा स्टॉक जो बिल्कुल अच्छे सुरों के साथ टेक्निकल चार्ट पर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा हैं 


About Saregama India Ltd :--



Saregama India Ltd देश की सबसे पुरानी म्यूजिक कम्पनी हैं जिसके MD/CEO Vikram Mehra हैं कम्पनी म्यूजिक के साथ साथ फिल्म धारावाहिक जैसे सेगमेंट में काम करती हैं जब भी पुराने गानों की बात आती हैं तो सारेगामा का नाम जरूर आता हैं कंपनी म्यूजिक स्टोरेज डिवाइस को Manufacture करती हैं और मार्केट में सेल करती हैं जिसे आप CARVAAN के नाम से जानते हैं 


Today's Performance Saregama India :-- 


Saregama India Ltd ने आज के ट्रेडिंग सेशन में बहुत ही कमाल का Performance दिखाया और अपने 52 Week High 458.80 रुपये के नजदीक पहुँच गया लेकिन स्टॉक की क्लोजिंग 4.42% के साथ  444.25 रुपये पर हुईं आज स्टॉक 427.55 रूपये पर Open हुआ और 427.30 रूपये का निचले स्तर को छूकर 458 रुपये के ऊपरी स्तर  तक पहुँच गया 

Fundamentals of Saregama India Ltd :--


  • कंपनी का Market Cap --- 8,574Cr रूपये हैं 
  • ROE ---  13.14%
  • P /E RATIO (TTM) --- 45.70 
  • EPS (TTM) --- 9.72 
  • P/B Ratio --- 6.48 
  • Industry P /E --- 19.82 
  • Book Value --- 68.60 


Saregama India Ltd.'s Financial Condition 2023 :--



  • Saregama India Ltd की फाइनेंसियल कंडीशन की बात करें 2023 में कम्पनी का Revenue 790Cr रूपये था (Yearly) 
  • Profit की बात करें तो कम्पनी को 185Cr रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ (Yearly) 2023
  • Net worth देखा जाये तो कम्पनी की 1,345Cr रुपये की हैं  (Yearly) 2023


Saregama India Ltd. Share Holding Pattern :--

  • Promoters की कम्पनी में हिस्सेदारी 59.09% की हैं 
  • Foreign Institutions की हिस्सेदारी 16.05% की हैं 
  • Retail निवेशक की कम्पनी में 22.27% की हिस्सेदारी हैं 
  • Other Domestic Institutions की कम्पनी में हिस्सेदारी 1.80% की हैं 
  • Mutual Funds की कम्पनी में 0.78% की हिस्सेदारी हैं 

Prediction of Saregama India Ltd 2024 :--

Saregama India Ltd के शेयर का भाव अभी 444.25 रुपये हैं आगे चलकर कंपनी अगर और अच्छा ग्रोथ करती हैं तो जल्दी ही इस शेयर का भाव 700 रुपये तक जा सकता हैं 

नोट :-- किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आप खुद उस शेयर का रिसर्च करें और अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें 

| Home