आज हम बात करने वाले हैं Vivo T3X 5G स्मार्टफोन के बारे में क्योंकि ये छोटा पैकेट अब बड़ा धमाका करने के लिये बाजार में आ गया हैं मैं ऐसा इस लिये आप को बता रहा हूँ क्योंकि इस प्राइस में जो प्रोसेसर मिल रहा हैं वो बहुत ही कमाल का हैं साथ में बैटरी वो भी 6000mAh की क्या बात हैं अगर डिज़ाइन को देखें तो इस स्मार्टफोन को बहुत ही स्टैलेश बना देता हैं
Processor and Performance of Vivo T3X 5G :--
SNAPDRAGON का 6 GEN 1 प्रोसेसर मिलता है इस फोन में जो कि 4nm बेस्ड हैं LPDDR4X का RAM हैं UFS 2.2 का स्टोरेज हैं फोन का ANTUTU SCORE टेस्ट करें तो 5,59,870 तक बहुत ही आसानी से पहुँच जाता हैं 128 GB का ROM मिल रहा हैं अगर RAM को देखे तो इसके तीन ऑप्शन मिल रहे है 4 GB RAM ,6 GB RAM और 8 GB RAM सॉफ्टवेयर के द्वारा आप इस फोन के RAM को और बढ़ा सकते हैं गेमिंग के लिये भी ये फोन बिल्कुल परफेक्ट हैं अगर देखा जाये तो कुल मिलाकर यह फोन कमाल का हैं
s
Design & Color of Vivo T3X 5G :--
फोन की डिजाईन बिलकुल बजट वाली फीलिंग दे रही हैं क्योंकि यहाँ पर 7.99mm की थिकनेस मिल रही हैं यह स्मार्टफोन काफी पतला हैं इस फोन को आप बहुत ही आसानी से अपने हाथ से पकड़ सकते हो बिना किसी प्रॉब्लम के अगर फोन के वेट को देखा जाये तो 200Gm का वेट हैं फोन के साइड में फिंगर प्रिंट स्कैनर हैं अगर फोन के पीछे की डिज़ाइन देखे तो IP 64 की रेटिंग मिलती हैं जो धूल और पानी को फोन पर लगने नही देता हैं डिस्प्ले में ड्रैगनट्रेल की प्रोटेक्शन दी गयी हैं
ये फोन अभी सिर्फ दो कलर में मौजूद हैं
- CRIMSON BLISS
- CELESTIAL GREEN
इस फोन में 6.72 INCH की FULL HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती हैं अगर कलर देखोगे तो Vivo के डिस्प्ले के कलर काफी एक्यूरेट मिलते हैं ये फ़ोन HDR सपोर्टेड हैं क्योंकि फोन काफी पॉवरफुल हैं और 4K के अंदर वाली वीडियो काफी स्मूथली से चला सकते हो फोन इस्तेमाल करने में स्मूथ हैं 120Hz का रिफ्रेश रेट हैं कुल मिलाकर डिस्प्ले बिलकुल PUNCTUAL वाली दी गयी हैं
Sound Quality of Vivo T3X 5G :--
इस स्मार्टफोन में Dual Stereo Speaker दिया गया हैं फोन में साउंड का एक नया ऑप्शन दिया गया है जिससे फोन के Volume को 300% तक बढ़ा सकते हैं कुल मिलाकर फोन की लाउडनेस काफी कमाल की हैं
Software of Vivo T3X 5G :--
सॉफ्टवेयर फोन में बिल्कुल LATEST वाला मिल रहा हैं Android 14 पर यह फोन चलता है इस फोन में दो मेजर अपटेड मिलेगा और तीन साल तक Security अपडेट मिलेगा
Camera of Vivo T3X 5G :--
अगर कैमरा की बात करें तो 50MP का MAIN CAMERA और 2MP का BOKEH CAMERA दिया गया हैं FRONT CAMERA देखा जाये तो 8MP का मिलता हैं इस स्मार्टफोन में
Network of Vivo T3X 5G :--
इस फोन में 5G नेटवर्क के साथ 4G+, 4G, 3G और 2G का सपोर्ट मिलता हैं इस फोन में DUAL Sim slot दिया गया हैं
Battery Life of Vivo T3X 5G :--
बैटरी कॉम्बिनेशन देखा जाये तो 6000mAh की बैटरी मिलती हैं और साथ मैं 44W का चार्जर खास बात यह हैं इस सीरीज के अंदर ये पहला फोन हैं जो 6000mAh की बैटरी के साथ आता हैं बैटरी लाइफ काफी अच्छी हैं बैटरी के परफॉरमेंस के लिये आप बिलकुल tension मत लें
Price of Vivo T3X 5G :--
- 4GB RAM वाले फोन की कीमत हैं :- Rs 13,499
- 6 GB RAM वाले फोन की कीमत हैं :- Rs 14,999
- 8 GB RAM वाले फोन की कीमत हैं :- Rs 16,499