Bata RR Kabel and Jubilant FoodWorks Top 3 Stock increase your portfolio - subh sanskar and sanskriti

Wednesday, April 10, 2024

Bata RR Kabel and Jubilant FoodWorks Top 3 Stock increase your portfolio


आज मैं आप को तीन ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आप के पोर्टफोलियो को बढ़ाने का काम करेंगे दोस्तों आज शेयर बाजार खुलने के साथ ही खुसखबरी लेकर आया क्योंकि आज सेंसेक्स ने एक नया कीर्तिमान बनाया पहली बार सेंसेक्स ने 75,000 और निफ्टी यानि की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 22,700 के नये पड़ाव को पार किया 

अगर देखा जाये तो इसका श्रेय ग्लोबल मार्केट में तेजी का होना हैं और यही मेन कारण हैं जो स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत ही जोरदार तेजी के साथ हुई फिलहाल बाजार ने ये नया  शिखर तो छू लिया लेकिन बाजार बंद लाल निशान में हुआ निफ्टी 23 पॉइन्ट टूटकर 22,642 और सेंसेक्स 58 पॉइन्ट टूटकर 74,683 पर बंद हुआ 


ये तीन स्टॉक आप के पोर्टफोलियो को बढ़ाने के साथ ही आप के पोर्टफोलियो को मजबूत भी बनायेंगे 


BATA India  - अगर बात इस स्टॉक यानि की BATA India की करें तो ये स्टॉक आज भी वही पर खड़ा है जहां पर चार साल पहले हुआ करता था अगर चार साल पीछे चले अप्रैल 2020 में तो इस कंपनी का भाव 1338 रुपया था और आज भी इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 1343 रुपया चल रहा है इस कंपनी ने एक साल में 4.72 % का नेगेटिव रीटर्न दिया हैं अगर देखा जाये तो BATA India का फंडामेंटल काफी मजबूत हैं प्रमोटर्स के पास कंपनी के 50.16% की शेयर होल्डिंग हैं और आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर का भाव 1977 रुपया जा सकता हैं 



यह भी पढ़े :-- 5 Stock जो शार्ट टर्म में देंगे 25% का रिटर्न 


RR Kabel  - दोस्तों RR KABEL काफी पुराना ब्रांड हैं कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही अच्छा हैं और इसके प्रोमोटर्स को भी काफी एक्सपीरियन्स हैं अगर देखा जाये तो कंपनी का केबल और वायर्स मार्केट में काफी नाम हैं कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ काफी मजबूत हैं और फाईनेंशियल कंडीशन भी काफी अच्छी हैं अभी इस कंपनी के एक शेयर का प्राइस 1600 रुपया हैं  इस कंपनी के शेयर का भाव आगे चलकर 2100 रुपया तक जा सकता हैं 


Jubilant FoodWorks - इस कंपनी ने कुछ दिन पहले तुर्की और बांग्लादेश से जुड़े बिजनेस पर बड़ी कॉनकाल दी हुई हैं कंपनी का कहना है तुर्की में ये अपने स्टोर को बढ़ाने पर फोकस कर रहे और इनका लक्ष्य है 1250 नये स्टोर का बांग्लादेश में भी यह कंपनी अच्छा कर रही हैं अभी इस कंपनी के शेयर का भाव 448 रूपया है अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं तो इस कंपनी के शेयर का भाव 700 रुपया तक जा सकता हैं 


डिस्क्लेमर :-- शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आप खुद भी रिसर्च करें और अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें 

| Home