Netaajee Subhaash Chandra Bose - नेता जी सुभाषचन्द्र बोस - subh sanskar and sanskriti
IFRAME SYNC

Tuesday, January 23, 2018

Netaajee Subhaash Chandra Bose - नेता जी सुभाषचन्द्र बोस


दोस्तों जैसा की आप को पता होगा आज 23 जनवरी को नेता जी सुभाषचन्द्र बोस का 121 वा जन्म दिवस  मनाया जा रहा है और हम भारतीयों का भी कर्तव्य है की उनको अपने सच्चे दिल के साथ याद करे

नेता जी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन 1897 ई० को उड़ीसा के कटक में हुआ था नेता जी सुभाषचन्द्र बोस एक सच्चे देशभक्त थे उनका केवल एक ही लक्ष्य था भारत को आजादी दिलाना और अपने देशवासियो को गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर स्वाधीनता का उपहार देना | 

जैसा की हमे ये पता है व्यक्ति आते है और चले जाते है साम्राज्य बनते है और बिगड़ते है नेता जी सुभाषचन्द्र बोस का कहना था | हमारी स्वतंत्रता किसी भी प्रकार का समझोता नही चाहती है | हमे स्वतंत्रता तभी प्राप्त होगी जब भारत से ब्रिटिश और उसके समर्थक भारत के भले के लिये भारत को छोड़ देंगे जो वास्तव में हमारी आजादी चाहते है उन्हे लड़ना चाहिये अगर इसके लिये उन्हे अपना रक्त भी देना पड़े तो हम उसके लिए भी तैयार है | 

नेता जी सुभाषचन्द्र बोस ने भारत की आजादी के लिये आजाद हिन्द फ़ौज का पुनर्गठन किया और उन्होने ये कहा आज से मैने इस फ़ौज का सर्वोच्च नैतृत्व ग्रहण कर लिया है यहाँ मेरे लिये अत्यंत गर्व की बात है किसी भी भारतीय के लिये इससे बढ़कर और कोई भी सम्मान नही हो सकता की वह भारत को स्वतंत्र कराने वाली फ़ौज का सेनापति हो भारत की आजादी के लिये उनका एक ही लक्ष्य था भारत को आजादी दिलाने के लिये करो या मरो की भावना  | 

नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की मृत्यु  सन 1945 में एक विमान दुर्घटना मे हो गयी वह एक सच्चे देशभक्त थे और हमेशा ही रहेंगे |

| Home