Teen Bahanon Kee Kahanee - तीन बहनों की कहानी - subh sanskar and sanskriti
IFRAME SYNC

Saturday, February 3, 2018

Teen Bahanon Kee Kahanee - तीन बहनों की कहानी


एक राजा थे उनकी तीन बेटियां थी वे अपनी तीनों बेटियों से बहुत ही ज्यादा प्यार करते थे लेकिन जो राजा की  सबसे छोटी वाली लड़की थी उसका कुछ ज्यादा ही दुलार था अक्सर राजा अपनी छोटी वाली लड़की को अपने पास बुलाते और उसे अपने पास बैठाते जिससे उसकी और दो बहने थी उससे जलन रखती लेकिन राजा की दुलारी होने के कारण उसे कोई कुछ कह न पाती |

एक दिन राजा को एक विचार आया उन्होने अपनी तीनो बेटियों को अपने पास बुलाया और उनसे पूछने लगा तुम किसको ज्यादा प्यार करती हो और तुमको कौन भोजन देता है | राजा की बात को सुनकर बड़ी लड़की ने जवाब दिया पिता जी मैं आप को ज्यादा प्यार करती हूँ और आप का ही दिया हुआ भोजन मैं खाती हूँ | राजा अपनी लड़की का उत्तर सुनकर बहुत ही खुश हुआ |

राजा ने अपनी दूसरी लड़की से भी यही प्रश्न पूछा तुम किसको ज्यादा प्यार करती हो और किसका दिया हुआ भोजन खाती हो राजा की दूसरी लड़की ने उत्तर दिया पिता जी मैं आपको ज्यादा प्यार करती हूँ और आप का दिया हुआ भोजन खाती हूँ राजा अपनी दूसरी लड़की का उत्तर सुनकर और भी खुश हो गया | अब राजा ने अपनी तीसरी लड़की को अपने पास बुलाया |

राजा की तीसरी लड़की राजा की दुलारी थी और राजा को पता था ये मेरी सबसे दुलारी बेटी हैं और ये मुझे सबसे ज्यादा प्यार करती है |  राजा ने अब अपने सबसे छोटी लड़की से प्रश्न किया बेटी ये बताओ तुम सबसे ज्यादा किसे प्यार करती हो और किसका दिया हुआ भोजन खाती हो छोटी लड़की ने जवाब दिया पिता जी मैं सबसे ज्यादा भगवान को प्यार करती हूँ और भगवान का दिया हुआ भोजन खाती हूँ |

राजा अपनी छोटी बेटी का उत्तर सुनकर क्रोध से आग बबूला हो गया और अपनी लड़की को राज्य से बाहर निकाल देने का हुक्म दिया राजा को लगा ये सुनकर मेरी बेटी की सोच बदल जायगी लेकिन अभी बेटी का वही जवाब था अतः राजा ने उसे राज्य से बाहर निकाल दिया अब राजा के सिपाही उसकी छोटी बेटी को राज्य से निकाल कर राजा के पास आये |


राजा ने अपने सिपाही से पूछा क्या मेरी बेटी का उत्तर अब बदल गया होगा सिपाही ने जवाब दिया पता नही राजा जी आप हमें वहा जाने की आज्ञा दे जहा हम आपकी दुलारी बेटी को छोड़कर आये है वही जाकर हम आपकी बेटी से ये प्रश्न पूछते है क्या पता अब आपकी बेटी का विचार बदल गया हो राजा ने कहा तुम ठीक कहते हो जाओ और जल्दी से पूछ कर वापस आओ |

सिपाही राजा से आज्ञा लेकर वहा पहुँचा जहाँ लड़की को छोड़ा गया था और इधर उधर देखने लगा लेकिन वहा राजा की लड़की थी ही नही यह देखकर उसे बहुत ही अचम्भा हुआ और वह जाकर राजा से ये बात बतायी राजा को अब अपने फैसले पर बहुत ही पछतावा हुआ और मन ही मन वह सोचने लगा मेरी हठ की वजह से मेरी बेटी मुझसे दूर हो गयी |

राजा ने तुरंत ही अपने सिपाहियों को चारों दिशा में भेजकर अपनी बेटी का पता लगाना शुरू किया कई दिन बीत गये आख़िरकार राजा को उसकी बेटी एक मंदिर में मिली वही रहकर वह भोजन करती और भगवान का पूरे श्रद्धा से भजन करती अब सिपाही उसे राजा के पास ले गये और राजा को उसकी गलती का एहसास हुआ और बेटी ने राजा से कहा देखा पिता जी मैं भगवान का दिया खाती हूँ और भगवान से सबसे ज्यादा प्यार करती हूँ

लड़की की यह बात सुनकर राजा को यह एहसास हुआ मेरी बेटी सच कहती है और राजा ने प्रसन्न होकर उसे अपना सलाहकार नियुक्त कर दिया | यह देखकर राजा की और दोनों लड़कियों को अब अपनी बहन से जलन  नही प्रेम हो गया था और वह उनकी भी दुलारी बन गयी |

दोस्तों आप को यह कहानी कैसी लगी आप अपना सुझाव हमें जरूर दे |

| Home