Aaj Ka Kaam Aaj He Karain - आज का काम आज ही करें - subh sanskar and sanskriti

Wednesday, January 31, 2018

Aaj Ka Kaam Aaj He Karain - आज का काम आज ही करें


दोस्तों जैसे की आप को पता है हमारे जीवन मैं बहुत से ऐसे काम है जिन्हे हम टालते रहते है और हमेशा ही ये सोचते है इस काम को आज न करके कल करंगे लेकिन बहुत से ऐसे भी काम है जिन्हे तुरन्त कर लिया जाता है अब यहाँ बात नजरिये की आती है क्योंकि जिस काम को हम तुरंत करते है उसे हम ज्यादा जरूरी समझते है लेकिन वास्तव में देखा जाये तो हमारे लिए वह हर काम ही जरूरी है जिसे हमे करना है |

हमारे काम टालने से हमे बहुत ही हानियों का सामना करना पड़ता है इससे हमारे जो काम है वो पीछे रह जाते है और इसके साथ साथ हमारे कामों में भी बराबर वृद्धि होती रहती है और एक दिन इस काम का बोझ इतना ज्यादा हो जाता है तब हमें ये समझ में आता है कि अगर इस छोटे छोटे काम को पहले ही कर लिया होता तो आज काम का बोझ इतना ज्यादा नही होता | 

जिस तरह से हम अपने काम को नही करने की आदत डालते है ये आदत धीरे धीरे बढ़ती जाती है और इस आदत को छोड़ना बहुत ही कठिन हो जाता है कभी कभी यही आदत हमें संकट में भी डाल देती है और लोगो के सामने हमें शर्मिंदा भी होना पड़ता है और हम यह सोचते है कि अगर हम इस काम को पहले ही कर लिये होते तो आज हमें शर्मिंदा नही होना पड़ता | 

काम को टालने से हमें समय का भी नुकशान होता है हम सोचते है आज इस काम को न करके कल कर लेंगे और जब कल आता है तो फिर किसी और कल की बात सोच लेते है और ये सिलसिला थमने का नाम नही लेता प्रतिदिन हम अपना जितना समय सोचने में लगाते है अगर उस समय को भी जोड़ लिया जाये तो उस समय में भी हम अपने काम को पूरा कर सकते है | 

दोस्तों सबसे अच्छा व्यक्ति वही है जो अपने काम को समय से पूरा करे कभी भी किसी काम को छोटा न समझे काम ही है जो व्यक्ति को दूसरे की ओर आकर्षित करता है और उस व्यक्ति को एक नयी पहचान देता है कुछ लोग है जो की अवसर आने का इंतजार करते है छोटे छोटे अवसर उन्हे महत्वपूर्ण नही लगते है यही अवसर है जिसे हम अपने हाथ से निकाल देते है और फिर चिंता करते है |

आज का काम आज ही करे क्योंकि सफलता प्राप्त करने में काम का बड़ा योगदान होता है  और सही समय पर काम करने की आदत हमें एक अच्छा व्यक्ति की पहचान देती है | अगर आप को हमारा ये लेख पसंद आया हो तो अपनी राय ज़रूर दे |  


| Home