दोस्तों आज हम आप को बताने जा रहे हैं Acer Swift Go 14 The Best Laptop के बारे में अगर आप एक नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और Decide नही कर पा रहें हैं की आप कौन सा लैपटॉप खरीदें जिसकी PRICE भी बजट में हो और फीचर भी खास हो साथ में उसके Advantage कौन-कौन से हैं और फ्यूचर में भी आपको लैपटॉप यूज़ करने में कोई भी दिक्कत ना आये तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों
क्योंकि हम आपकी हर एक डॉउट को क्लियर करते हुए चलेंगे जिससे आप को एक नया लैपटॉप खरीदने में बहुत ही आसानी होगी
- Acer Swift Go14 :--
- यह लैपटॉप Intel Core Ultra 5-125H प्रोसेसर के साथ आता हैं जो की 14 Cores (4P CORES 8E CORES 2LPE CORES ) और 18 threads वाला प्रोसेसर हैं यह 14th Generation का बिल्कुल लेटेस्ट वाला प्रोसेसर हैं और बहुत ही कमाल का परफॉरमेंस देने वाला हैं
- इस लैपटॉप में 16GB की LPDDR5 RAM मिलती हैं जिसकी Clock Speed 6400MHz हैं onboard soldered RAM होने के कारण आप इसे UPGRADE नही कर सकते लेकिन यह एक THIN और LIGHT लैपटॉप हैं जिसके लिये 16GB RAM More than enough हैं
- इस लैपटॉप के अंदर 512GB की SSD मिलती हैं जो की रियल 4th Gen वाली स्पीड देती हैं
- 2 SSD SLOTS इस लैपटॉप में मिलती हैं First SLOT occupied और Second SLOT free जो की 1TB तक SUPPORT करता हैं जिसे आप UPGRADE करके 2TB तक कर सकते हैं
- Connectivity की बात करें तो यह Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.2 के साथ आता हैं
- 14 Inch की WQXGA+ OLED Display मिल रही हैं
- 2880x1800 की Screen Resolution मिल रही हैं इस लैपटॉप में
- 400 Nits की ब्राइटनेस मिल रही हैं जिससे आप घर के बाहर खुले स्थान पर भी इस लैपटॉप को आसानी से इस्तेमाल कर पायेंगे
- अगर Refresh Rate की बात करें तो 90Hz हैं जिससे आप गेमिंग का भी enjoy कर सकते हैं
- QHD 1440p वाला बेहद जबरदस्त कैमरा मिल रहा हैं with Dual Mic अगर आप ऑनलाइन कोई भी मीटिंग अटेंड कर रहें हैं तो इसका परफॉरमेंस कमाल का होने वाला हैं
तो है न ये कमाल खूबियों वाला लैपटॉप अगर आप स्टूडेंड हैं या ब्लॉगर या फिर ऑफिस वर्क के लिये अगर लैपटॉप लेना चाहते हैं तो ये आपके लिये बिल्कुल परफेक्ट लैपटॉप हो सकता हैं