Xiaomi Poco F1 में 6.18 inch यानी की (2160 x 1080 Pixel) की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है यह Dual Sim वाला स्मार्टफोन है जो की Android Oreo 8.1 पर चलता है इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 845 Processor दिया गया है जिसकी Primary speed 2.8GHz है
अब बात Camera की करते है Xiaomi Poco F1 में 20MP का Front Camera और 12 MP + 5MP का Rear Camera दिया गया है
Xiaomi Poco F1 में 6GB RAM दिया गया है अगर बात Internal storage की करे तो इस Mobile में 64GB की Internal Storage दी गयी है जिसको आप miroSD के द्वारा बढाकर 256GB कर सकते है
Xiaomi Poco F1 में Connectivity Features की बात करे तो इस Mobile में आप 4G VOLTE, 3G, 2G तीनो प्रकार के Network को Support करता है