POCO ने आज भारत में POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है और इस स्मार्टफोन को आप flipkart.com से कल 18 मार्च दोपहर 12 बजे खरीद सकते है इस स्मार्टफोन की कीमत है 19,999 रुपया लेकिन अभी आप को यह स्मार्टफोन 20% की छूट के साथ सिर्फ 15,999 रुपये में मिल रहा है
POCO X6 Neo 5G में 6.7 inch यानी की (2400 X 1084 Pixel) की FULL HD+ डिस्प्ले दी गयी है यह Dual Hybrid Sim Slot वाला स्मार्टफोन है जो की Android 13 पर चलता है इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 Octa Core Processor दिया गया है जिसकी Primary Speed 2.4 GHz है
अगर बात Camera की करें तो POCO X6 Neo 5G में 16MP का Front Camera और 108MP + 2MP का Primary Camera दिया गया है
POCO X6 Neo 5G में Connectivity की बात करें तो यह 5G, 4G, 4G LTE, 3G, 2G GSM इन सभी प्रकार के Network को Support करता है
POCO X6 Neo 5G अभी सिर्फ तीन Color में मौजूद है पहला है Astral Black
दूसरा है Horizon Blue और तीसरा color है Martian Orange
POCO X6 Neo 5G में 5000mAH की Battery दी गयी है कम्पनी का कहना है अगर आप इस मोबाइल फ़ोन को एक बार चार्ज कर ले तो आप इस मोबाइल से लगातार 29 घंटे तक बात कर सकते है