दोस्तों मैं आप को ये सब इस लिये बता रहा हूँ की जब आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदे खास तौर पर Laptop तो वह जिस भी COMPANY का हो आपको उस COMPANY के बारे में जानना जरूरी होता है
अब बात करते है ASUS TUF GAMING LAPTOP F15 के FEATURES की अगर बात SERIES की करे तो यह TUF Gaming F15 - AI POWERED GAMING SERIES का LAPTOP हैं जिसका COLOR GRAPHITE BLACK है इस लैपटॉप में 3 Cell वाली Battery का इस्तेमाल किया गया है
इस GAMING LAPTOP की डेडिकेटेड ग्राफिक TYPE मेमोरी है GDDR6 जिसकी CAPACITY है 4GB
अगर बात PROCESSOR की करे तो इसमे Intel Core i5 जो की 11 Generation का प्रोसेसर है जो की इस बजट में काफी अच्छा प्रोसेसर है इस लैपटॉप में 512 GB की SSD दी गयी है अगर आप चाहे तो इसकी CAPACITY एक्सपेंडेबल करके 2 TB कर सकते है
अगर बात OPERATING SYSTEM की करे तो यह लैपटॉप WINDOS 11 के साथ आता है इस लैपटॉप की Screen size 15.6 inch है इस लैपटॉप में 720P का HD Web Camera मिलता है इस लैपटॉप में आपको 1 साल के लिये McAfee का Antivirus फ्री में मिलता है
इस लैपटॉप की कीमत 75990 रुपया है लेकिन अभी आप को यह लैपटॉप flipkart.com पर 35% की छूट के साथ सिर्फ 48990 रुपये में मिल रहा है