5 Stock jo Short Term main denge 25 % kaa Return - 5 Stock जो शार्ट टर्म में देंगे 25 % का रिटर्न - subh sanskar and sanskriti

Thursday, April 4, 2024

5 Stock jo Short Term main denge 25 % kaa Return - 5 Stock जो शार्ट टर्म में देंगे 25 % का रिटर्न


 

दोस्तों जैसा की मैने अपनी पिछली पोस्ट में आप लोगो  को 5 ऐसे लॉन्ग टर्म शेयर के बारे में बताया था जो की मात्र तीन दिन में ही अच्छे खासे बढ़ गये हैं आशा करता हूँ की आप लोगों को जो मैंने शेयर बताया था उससे आप ने अच्छी कमाई की होगी और आप लोग बहुत ही खुश भी होंगे 


अब ये तो रही पिछले दिनों की बात अब आज की बात करे तो मैं आप को आज 5 ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आप के पोर्टफोलियो में अगर हैं तो ठीक है अगर नही हैं तो आप इन शेयर को अपने पोर्टफोलियो में जरूर रख सकते हैं शार्ट टर्म में निवेशकों के लिए ये 5 स्टॉक सुझाये गये हैं 




AU SMALL Finance Bank - पिछले कुछ दिनों से अगर देखा जाये तो बैंकिंग सेक्टर में तेजी के साथ उतार चढाव देखा जा रहा हैं लेकिन इस सेक्टर में अभी कुछ ऐसे स्टॉक मौजूद हैं जिनमें काफी गिरावट दर्ज की गयी है लेकिन अब ये शेयर चलने के लिये तैयार नजर आ रहे अगर आप इस सेक्टर में निवेश करना चाहे तो ये आप के लिए AU SMALL Finance BANK अच्छा विकल्प हो सकता हैं मौजूदा समय में इस शेयर का भाव 605 रुपया हैं आगे चलकर ये स्टॉक 733 रुपये तक जा सकता हैं 

CASTROL INDIA  - अगर बात इस शेयर की करें तो इसका डेली चार्ट काफी स्ट्रांग दिख रहा है काफी समय से निवेशक इस स्टॉक में अच्छा पैसा बना रहे हैं अभी इस शेयर का मौजूदा भाव 209 रुपया है आगे चलकर ये स्टॉक 257 रुपये तक जा सकता हैं  


यह भी पढ़े :-- Bata RR Kabel and Jubilant FoodWorks Top 3 Stock increase your portfolio


SUVEN LIFE SCIENCES - यह एक फार्मा कंपनी हैं जो की एक महीने में तक़रीबन 6 % का नेगेटिव रिटर्न दिया हैं मौजूदा समय में इस कंपनी के शेयर का भाव 106 रुपया प्रति शेयर हैं लेकिन आने वाले समय में ये 135 रूपये तक के भाव तक जा सकता हैं 


RAJESH EXPORTS - इस शेयर ने एक साल में 54 % का नेगेटिव रिटर्न दिया हैं  अभी इस शेयर का भाव 293 प्रति शेयर है लेकिन आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर का भाव 367 रूपये तक जा सकता हैं 


Aditya  Birla Fashion & Retail - जैसा की कंपनी ने Demerger का एक बड़ा ऐलान किया हैं जिसके बाद कंपनी के शेयर में तेजी का दौर चल रहा हैं अभी इस शेयर का भाव 236 रुपया चल रहा हैं और आने वाले समय में इस कंपनी के शयेर का भाव 277 रुपये तक जा सकता हैं  


डिस्क्लेमर:-  शेयर बाजार जोखिम के अधीन हैं निवेश करने से पहले आप खुद भी रिसर्च करें और अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरुर कर ले 


| Home