मालवीय जी द्धारा निर्णय - subh sanskar and sanskriti

Tuesday, January 2, 2018

मालवीय जी द्धारा निर्णय


स्त्रियों को वेद-मंत्रो का अधिकार है या नहीं ? इस प्रश्न को लेकर काशी के पण्डितों में पर्याप्त विवाद हो चुका है  | हिन्दू विश्वविधालय काशी में कुमारी कल्याणी नामक छात्रा वेद कक्षा में प्रविष्ट होना चाहती थी पर प्रचलित मान्यता के आधार पर विश्वविधालय ने उसे दाखिल करने से इंकार कर दिया | अधिकारियों का कथन था कि शास्त्रों में स्त्रियों को वेद मन्त्रों का अधिकार नहीं दिया गया है | 



इस विषय को लेकर पत्र-पत्रिकाओं में बहुत दिन विवाद चला | वेदाधिकार के समर्थन में सार्वदेशिक पत्र ने कई लेख छापे और विरोध में काशी के सिद्धांत पत्र में कई लेख प्रकाशित हुए | आर्य समाज की ओर से एक डेपूटेशन हिन्दू विश्वविधालय के अधिकरियों से मिला देश भर मे इस प्रश्न को लेकर काफी चर्चा हुई | 

अन्त में विश्वविधालय ने महामना मदनमोहन मालवीय की अध्यक्षता में इस प्रश्न पर विचार करने के लिये एक कमेटी नियुक्त की जिसमें अनेक धार्मिक  विद्धवान सम्मिलित किये गये | कमेटी ने इस सम्बंध में शास्त्रों का गम्भीर विवेचन करके यह निष्कर्ष निकाला कि स्त्रियों को भी पुरुष की भांति वेदाधिकार है | 

| Home