एक पादरी प्रोफेशर बाईबिल के बहुत ही भक्त थे और हमेशा ही बाईबिल से जुडी हुई बाते करते और जो भी व्यक्ति उनके पास आता वे हमेशा ही उसकी मदद करने के लिये तैयार रहते उनको बाईबिल का एक प्रसंग बहुत ही पसंद था और जब कोई व्यक्ति किसी से भी झगड़ा करे तो उसे भी यही समझाते की बाईबिल में एक प्रसंग है अगर कोई एक गाल पर तमाचा मारे तो उसके आगे दूसरा भी कर दो |
जिससे व्यक्ति को अपने आप पर इतनी शर्मिंदगी हो की मैने एक ऐसे व्यक्ति पर हाथ उठाया जो की मुझे अपने गाल पर स्वयं तमाचा मारने को कह रहा था और इस प्रकार उसका क्रोध भी शांत हो जायेगा | एक दिन एक व्यक्ति पादरी के पास आया उसके पास बहुत धन था और कहने लगा प्रोफेशर आज मुझे आप की मदद की जरुरत है कृपया मेरी मदद कीजिये प्रोफेशर ने पूछा क्या बात है |
व्यक्ति ने उत्तर दिया मेरे पास रुपये से भरा हुआ एक बैग है जिसे मुझे अपने व्यपारी साथी को देना है अगर आप मेरे साथ इस बैग को लेकर चले तो किसी को शक नही होगा यह बैग रुपये से भरा है और इस प्रकार मैं अपने साथी को बैग देकर उसकी मदद करूँगा लेकिन वहा पर कुछ चोर भी उनकी बातें सुन रहे थे और मन ही मन खुश हो रहे थे |
प्रोफेशर और व्यक्ति रुपये से भरा हुआ बैग लेकर चलने लगे अब वह चोर भी उनके पीछे पीछे चलने लगे लेकिन चोरों की संख्या ज्यादा थी कुछ दूर चलने के बाद एक सुनसान जगह पर चोरों ने प्रोफेशर और व्यक्ति को रोक लिया और कहने लगे इस बैग में क्या लेकर जा रहे हो व्यक्ति ने घबराकर उत्तर दिया कुछ नही इसमें तो सिर्फ प्रोफेशर के कपड़े है |
यह सुनकर चोरों को क्रोध आ गया और उन्होने इस बार प्रोफेशर से भी यही पूछा इस बैग में क्या है प्रोफेशर ने
उत्तर दिया इसमे रुपये है और यह हमें दूसरे को देना है यह सुनकर चोरों ने प्रोफेशर को गाल पर एक तमाचा मारा और कहने लगे यह बैग मुझे दे दो प्रोफेशर ने चोरों को कहा आप चाहो तो मेरे दूसरे गाल पर तमाचा मार लो और बैग लेकर हमें जाने दो |
अब चोरों ने प्रोफेशर के दूसरे गाल पर भी तमाचा मार दिया और बैग छीनना शुरू कर दिया अब प्रोफेशर को क्रोध आया और उन्होने चोरों को पीटना शुरू कर दिया यह देखकर चोर वहा से भागने लगे और कहने लगे आप तो बाईबिल के अनुयायी हैं फिर इस प्रकार आप क्यों व्यवहार कर रहे है यह सुनकर प्रोफेशर ने उन्हे पीटना बंद करके कहा बाईबिल में सिर्फ दो चाटे खाने भर की बात की है |
और इसके आगे का व्यवहार मनुष्य के अपने विवेक पर छोड़ दिया गया है मैने उसी का उपयोग किया है और तुम्हे सबक सिखाया है | अगर तुम लोग मेरी बात पहले ही मान लेते तो तुमलोगों की हालत आज ऐसी न होती और इस प्रकार प्रोफेशर ने अपने विवेक का सही उपयोग करके बैग और उस व्यक्ति की रक्षा की |