5 शेयर जो आप को दिला सकते हैं 39% का रिटर्न लॉन्ग टर्म में - subh sanskar and sanskriti

Saturday, March 30, 2024

5 शेयर जो आप को दिला सकते हैं 39% का रिटर्न लॉन्ग टर्म में



दोस्तों आज हम बात करेंगे 5 ऐसे स्टॉक के बारे में जो आप को लॉन्ग टर्म में 39% का रिटर्न दे सकते हैं शेयर मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो ये स्टॉक अभी एक दायरे में कारोबार कर रहा हैं लेकिन आगे चलकर इन शेयर में तेजी की संभावना हैं  

शेयर बाजार में कुछ हफ्तों से उतार - चढ़ाव का दौर चल रहा हैं अगर देखा जाये तो कई अच्छे स्टॉक हैं जिनमें काफी करेक्शन देखने को मिला हैं अगर सही समय पर निवेश किया जाये तो बाजार में तेजी आने पर आप को बेहतर रिटर्न मिल सकता हैं अगर आप भी निवेश के लिये सोच रहें हैं तो ये 5 स्टॉक पर एक्सपर्ट के सुझाव इस प्रकार हैं 

अगर आप के अंदर धैर्य हैं तो आप शेयर बाजार से पैसा बना सकते हैं इसके लिये नजरिया हमेशा लम्बा होना चाहिए लंबी अवधि के निवेशको के लिए ये 5 स्टॉक सुझाए गये  हैं 



Divis Lab - यह एक मल्टीनेशनल फार्मा कम्पनी हैं जिसकी मौजूदा समय में एक शेयर की कीमत 3430 रुपया हैं अगर देखा जाये तो यह स्टॉक कुछ महीनों से निगेटिव रिटर्न दिया हैं आगे चलकर यह स्टॉक 4200 से 4500 रुपया तक जा सकता हैं 


PVR Inox  - यह एक देश की सबसे बड़ी सिनेमा कंपनी हैं जिसकी मौजूदा समय में एक शेयर की कीमत 1326 रूपया हैं अगर देखा जाये तो यह स्टॉक एक साल में 13 % का नेगेटिव रिटर्न दिया हैं लेकिन आने वाले समय में यह स्टॉक 1800 से 1900 रुपये तक जा सकता हैं 

Laxmi Organic - यह एक केमिकल सेक्टर की अच्छी कंपनी मानी जाती हैं मौजूदा समय में एक शेयर की कीमत 235 रुपया हैं अगर आप लम्बी अवधि के निवेशक हैं तो आगे चलकर यह शेयर 320 रुपया तक जा सकता हैं 


Zee Ent - अगर बात इस कंपनी की करें तो यह एक मीडिया और एंटरटेंटमेंट कंपनी हैं इस स्टॉक ने एक साल में 50 % का नेगेटिव रिटर्न दिया हैं इस कंपनी का शेयर अभी भी दबाव में हैं लेकिन आने वाले समय में यह स्टॉक 210 रुपया तक जा सकता हैं 

Indiabulls Real - अगर बात इस कंपनी की करें तो यह एक रियल स्टेट कंपनी है जिसमे लगातार ग्रोथ देखने को मिल रहा हैं मौजूदा समय में एक शेयर की कीमत 116 रुपया हैं आने वाले समय में यह स्टॉक 174 रुपया तक जा सकता हैं 

शेयर मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर ले  
| Home