यह भी पढ़े :-- 5 Stock जो शार्ट टर्म में देंगे 25 % का रिटर्न
बाकी शेयरों पर अभी वही पुराना नियम T + 1 लागू रहेगा
एक्सचेंज के अनुसार सेम डे सेटलमेंट की टाइमिंग सुबह 9 :15 बजे से दोपहर के 1 : 30 बजे तक ही लागू रहेगी इस दौरान होने वाले सौदे T + 0 में सेटेलमेंट होंगे आप की जानकारी के लिये बतायें तो अभी इसको सिर्फ पायलेट प्रोजेक्ट के रूप पर टेस्ट किया जा रहा है यानी की जो अभी 25 शेयर हैं उन्ही पर कुछ घंटो के लिये यह नियम काम करेगा
जो 25 शेयरों की लिस्ट जारी हुई हैं उनके नाम हैं SBI, वेदांता, टाटा कम्यूनिकेशन, इंडियन होटल्स, LIC हाउसिंग, JSW स्टील, NMDC, डिवीसलैब्स, BPCL , बजाज ऑटो , अम्बुजा सीमेंट, अशोक लीलैंड, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बिड़ला सॉफ्ट, काफार्ज, संवर्धन मदरसन, हिंडाल्को, ONGC, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, ट्रेंट , MRF, CIPLA , एलटीआई माइंडट्री, नेस्ले इंडिया और पेट्रोनेट एलएनजी